भारत की पहली मिस ग्रैंड इंटरनेशनल Rachel Gupta से वापिस लिया गया ताज, जब इस काम को करने से किया इंकार!

Rachel Gupta से मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज लिया गया है या उन्होंने यह ताज खुद लौटाया है इसे लेकर विवाद की स्थिति अब भी बनी हुई है. मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज हासिल करने वाली पहली भारतीय हैं रेचल गुप्ता. जानिए क्या है पूरी कोंट्रोवर्सी. 

जालंधर की 21 वर्षीया मॉडल रेचल गुप्ता (Rachel Gupta) ने मिस ग्रैड इंटरनेशनल 2024 का ताज जीतकर इतिहास रच दिया था. इस टाइटल को अपने नाम करने वाली पहली भारतीय हैं रेचल गुप्ता. लेकिन, टाइटल जीतने के 7 महीने बाद ही रेचल से यह ताज ले लिया गया है या रेचल की मानें तो उन्होंने अपना ताज लौटाया है. इस ताज के इर्द-गिर्द विवाद बढ़ने लगा है. मिस ग्रैंड इंटरनेशनल (Miss Grand International) की ऑफिशियल साइट पर लिखा गया है कि मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन अनाउंस कर रहा है कि मिस रेचल गुप्ता का टाइटल ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024’ उनसे लिया जा रहा है, तत्काल प्रभाव के साथ. यह निर्णय लेने के पीछे की वजह भी ऑफिशियल अनाउसमेंट में बताई गई है. 

ऑफिशियल अनाउसमेंट में कहा गया है कि ताज वापस लेने का निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि रेचल ने वो काम पूरा नहीं किया जो उन्हें दिया था, बाहरी प्रोजेक्ट्स में काम किया बिना ऑर्गेनाइजेशन को बताए और ग्वाटेमाला की शेड्यूल्ड ट्रिप के लिए मना किया. रेचल को उनका ताज 30 दिन में लौटाने के लिए कहा गया है. 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *