Author: ops566320@gmail.com

  • Which Roti Is Best For You? Learn How To Tailor Grains To Your Health Needs

    Tips to Choose Healthier Grains: Did you know your daily roti can be more than just a staple – it can be medicine, warmth, and wellness on a plate?

    Tips for Healthier Grains: In an age of superfoods and supplements, many of us overlook the simplest dietary tweak: rotating our grains based on what our bodies truly need. Nutritionist Leema Mahajan recently shared a thoughtful post on Instagram that has inspired many to revisit their flour jar with new respect. Her message is clear – our ancestors had it right. Choosing the right grain can be a subtle but powerful act of self-care. Let’s explore how different traditional Indian grains – long valued in Ayurveda – can support your health.

    How to choose flour for roti as per your health condition:

    Barley (Jau)

    Best for: Blood sugar management & heart health
    With its low glycaemic load and rich beta-glucan content, barley is excellent for stabilising blood sugar and lowering cholesterol. If you’re diabetic or managing high cholesterol, a barley roti a few times a week can make a noticeable difference.

  • Tired Before 10 AM? This Desi Haldi-Adrak Chai Might Just Save Your Day

    You know the drill. The alarm rings, but instead of springing into action, you are mentally bargaining for “five more minutes”. Your limbs feel like they are made of lead, your head is still stuck in dream mode, and even thinking about putting on clothes feels like a chore. Relatable? Welcome to weekday mornings. You have work to do, calls to take, deadlines to chase – and absolutely no time to laze around. That is usually when the search for an energy fix begins.

    Yes, coffee is the default fix. But what if there is a more natural, kinder option that people have been using for generations? Say hello to turmeric-ginger tea. This humble, golden blend does more than warm your soul – it offers a steady energy boost minus the caffeine jitters. Here is why this homemade morning tea is finding a permanent place in so many kitchens.

    What Causes Morning Fatigue? | Why You Might Feel Exhausted Even After Sleeping:

    Still feeling wiped out after 8 hours of sleep? You are not the only one. Morning tiredness is not always about staying up too late or sleeping badly. Nutritionist Lovneet Batra says it might be your body waving a red flag. According to her, here are some major reasons why you might feel completely out of it in the morning:

    1. You Might Be Missing Out on Key Nutrients:

    Your body needs fuel, and not just any fuel. We are talking about crucial vitamins and minerals. If you are short on these, your energy levels could take a serious hit.

    • Iron: Low iron? Your cells are starved of oxygen. Result: you feel wiped out.
    • Vitamin B12: This vitamin helps produce energy and carry oxygen. A deficiency can leave you feeling like you have run a marathon before breakfast.
    • Vitamin D: Helps power up your cells’ energy factories. Low levels can mean low energy and poor stamina.

    2. Your Hormones Might Be Acting Up:

    Melatonin, the hormone that manages your sleep cycle, can mess things up if it is out of sync. When melatonin is not doing its job right, your sleep might not feel like proper rest, and you wake up feeling foggy and tired.

    3. Poor Oxygen And Blood Circulation:

    When blood and oxygen do not circulate properly, your body builds up toxins and stress. This slows everything down, including your sleep quality, which means fatigue greets you first thing in the morning.

  • World No Tobacco Day 2025: छोड़ना चाहते हैं धूम्रपान की लत तो इन 4 आदतों को बना लीजिए लाइफस्टाइल का हिस्सा

    हर साल 31 मई के दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद तंबाकू के नुकसानों से लोगों को अवगत करना और धूम्रपान की लत छुड़ाने के प्रति लोगों को जागरूक करना है. साल 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस की मुहिम चलाई थी जिसके अगले साल ही 31 मई को वैश्विक तौर पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस घोषित कर दिया है. तंबाकू जानलेवा है और कैंसर समेत दिल की दिक्कतों और श्वसन संबंधी बीमारियों की वजह बनता है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. लोगों ने धूम्रपान (Smoking) को शौक से ज्यादा लाइफस्टाइल का हिस्सा बना लिया है जहां उनके दिन की शुरूआत सिगरेट के साथ होती है और दिन खत्म सिगरेट के साथ ही होता है. लेकिन, धूम्रपान के खतरों को देखते हुए इसे छोड़ने में ही समझदारी है क्योंकि यह व्यक्ति तक ही सीमित नहीं रहती बल्कि उसके पूरे परिवार को प्रभावित करती है. ऐसे में यहां जानिए वो कौनसी आदतें हैं जो धूम्रपान छुड़वाने में मदद कर सकती हैं. 

    कैसे छोड़ें धूम्रपान की लत । How To Quit Smoking 

    खानपान में बदलाव 

    खाने-पीने की ऐसी कुछ चीजें हैं जिनके सेवन से धूम्रपान करने की क्रेविंग यानी इच्छा को कम किया जा सकता है. इन फूड्स में सेब, गाजर और सेलेरी शामिल हैं जो हाथ और मुंह को व्यस्त रखते हैं और जिनसे स्मोक करने की तलब नहीं होती है. संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है और तंबाकू से किए गए डैमेज को कम करता है. ओट्स और ब्राउन राइस ब्लड शुगर को स्टेबलाइज करते हैं और तंबाकू छोड़ने पर होने वाली इरिटेशन को कम करते हैं. बादाम और सूरजमुखी के बीज खाने पर भी क्रेविंग कम होती है. इसके अलावा, दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स के सेवन से सिगरेट का धुआं बुरा लगने लगता है. एक्सरसाइज करेगी हेल्प 

    फिजिकल एक्टिविटी स्मोकिंग की लत छुड़वाने में कई तरह से फायदेमंद हो सकती है. धूम्रपान छोड़ते हुए फ्रस्ट्रेशन फील होती है और एंजाइटी भी हो जाती है. ऐसे में किसी तरह की फिजिकल एक्टिविटी जैसे डांस, एक्सरसाइज, योगा या स्विमिंग वगैरह करने से ये दिक्कतें कम होने लगती हैं और माइंड भी डाइवर्ट होता है. स्मोक फ्री एंवायरमेंट बनाएं 

    अगर आप स्मोक करने वाले लोगों के बीच रहेंगे या ऐसे एन्वायरमेंट में रहेंगे जहां हमेशा कोई ना कोई स्मोक करता है तो आपके लिए अपनी तंबाकू की लत छुड़वाना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में खुद के लिए स्मोक फ्री जोन (Smoke Free Zone) बनाना जरूरी है. ट्रिगर्स को करें अवॉइड 

    जो चीजें आपको ट्रिगर करती हैं उनसे दूरी बनाना जरूरी है. अपनी रोजमर्रा की जीवनशैली को ऐसा बना लें कि आपको बार-बार धूम्रपान याद ना आए और धूम्रपान करने का मन ना करे. इसके लिए आप अपना रूटीन बदल सकते हैं, जहां सिगरेट पीते दोस्त मिल जाएं उस जगह से जाना बंद कर सकते हैं और जिन चीजों को देखकर हाथ में सिगरेट लेने का मन करता है उन चीजों को देखना बंद कर सकते हैं. 

  • भारत की पहली मिस ग्रैंड इंटरनेशनल Rachel Gupta से वापिस लिया गया ताज, जब इस काम को करने से किया इंकार!

    Rachel Gupta से मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज लिया गया है या उन्होंने यह ताज खुद लौटाया है इसे लेकर विवाद की स्थिति अब भी बनी हुई है. मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज हासिल करने वाली पहली भारतीय हैं रेचल गुप्ता. जानिए क्या है पूरी कोंट्रोवर्सी. 

    जालंधर की 21 वर्षीया मॉडल रेचल गुप्ता (Rachel Gupta) ने मिस ग्रैड इंटरनेशनल 2024 का ताज जीतकर इतिहास रच दिया था. इस टाइटल को अपने नाम करने वाली पहली भारतीय हैं रेचल गुप्ता. लेकिन, टाइटल जीतने के 7 महीने बाद ही रेचल से यह ताज ले लिया गया है या रेचल की मानें तो उन्होंने अपना ताज लौटाया है. इस ताज के इर्द-गिर्द विवाद बढ़ने लगा है. मिस ग्रैंड इंटरनेशनल (Miss Grand International) की ऑफिशियल साइट पर लिखा गया है कि मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन अनाउंस कर रहा है कि मिस रेचल गुप्ता का टाइटल ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024’ उनसे लिया जा रहा है, तत्काल प्रभाव के साथ. यह निर्णय लेने के पीछे की वजह भी ऑफिशियल अनाउसमेंट में बताई गई है. 

    ऑफिशियल अनाउसमेंट में कहा गया है कि ताज वापस लेने का निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि रेचल ने वो काम पूरा नहीं किया जो उन्हें दिया था, बाहरी प्रोजेक्ट्स में काम किया बिना ऑर्गेनाइजेशन को बताए और ग्वाटेमाला की शेड्यूल्ड ट्रिप के लिए मना किया. रेचल को उनका ताज 30 दिन में लौटाने के लिए कहा गया है. 

  • ततैया डंक मार जाए तो तुरंत लगा लें यह चीज, रुक जाएगी खुजली, चले जाएंगे त्वचा से लाल चकत्ते

    अक्सर ही कोई कीड़ा जैसे ततैया या मधुमक्खी डंक मार जाता है तो तेज दर्द उठने लगता है और त्वचा पर खुजली होती है सो अलग. अगर आपको भी कोई कीड़ा डंक मार जाए तो यहां जानिए कैसे कम की जा सकती है तकलीफ.

    ततैया, मधुमक्खी या किसी और उड़ने वाले छोटे कीड़े का काटना आम बात है लेकिन इस डंक से दर्द बेहद तेज होता है. कीड़ा काटने पर त्वचा अचानक से फूल जाती है, लाल हो जाती है और दर्द करने लगती है. इस डंक (Wasp Sting) के निशान पर खुजलाहट भी बहुत तेजी से होती है लेकिन त्वचा पहले से ही सेंसिटिव होती है और इसीलिए खुजाने पर तुरंत कटने-फटने लगती है और त्वचा पर खरोंच का निशान दिखने लगता है. ऐसे में कीड़े के काटने के दर्द को कम करने के लिए और खुजलाहट से छुटकारा पाने के लिए घर की ही कुछ चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन घरेलू नुस्खों को आजमाने पर त्वचा पर नजर आने वाले लाल निशान भी कम होने लगते हैं. वहीं, इन नुस्खों को आजमाना बेहद आसान भी है. 

    ततैया डंक मार जाए तो तुरंत लगा लें यह चीज, रुक जाएगी खुजली, चले जाएंगे त्वचा से लाल चकत्ते 

    Bee Sting Home Remedies: कीड़ा काट जाए तो जानिए किस तरह मिलेगी राहत. 

    Insect Bite Home Remedies: ततैया, मधुमक्खी या किसी और उड़ने वाले छोटे कीड़े का काटना आम बात है लेकिन इस डंक से दर्द बेहद तेज होता है. कीड़ा काटने पर त्वचा अचानक से फूल जाती है, लाल हो जाती है और दर्द करने लगती है. इस डंक (Wasp Sting) के निशान पर खुजलाहट भी बहुत तेजी से होती है लेकिन त्वचा पहले से ही सेंसिटिव होती है और इसीलिए खुजाने पर तुरंत कटने-फटने लगती है और त्वचा पर खरोंच का निशान दिखने लगता है. ऐसे में कीड़े के काटने के दर्द को कम करने के लिए और खुजलाहट से छुटकारा पाने के लिए घर की ही कुछ चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन घरेलू नुस्खों को आजमाने पर त्वचा पर नजर आने वाले लाल निशान भी कम होने लगते हैं. वहीं, इन नुस्खों को आजमाना बेहद आसान भी है. 

    ततैया काटने पर क्या करें । What To Do If Wasp Stings 

    बर्फ आएगी काम 

    अगर आपको ततैया या इसी तरह के किसी कीड़े ने काट लिया है तो बर्फ आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी. आइस पैक लें या फिर किसी कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लेकर बांधें और इसे ततैया के डंक मारे गए हिस्से पर लगाएं. इसे कुछ देर त्वचा पर लगाकर होल्ड करें फिर हटा लें. इस प्रोसेस को कुछ देर रिपीट करने पर त्वचा पर दिखने वाले लाल चकत्ते कम होने लगेंगे. इससे सूजन (Swelling) भी कम होगी और खुजली नहीं होगी सो अलग. एलोवेरा जैल 

    एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा जैल स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स देने का काम करता है. एलोवेरा जैल को डंक मारे गए हिस्से पर लगाया जा सकता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं जो डंक को फैलने नहीं देते और उसे भरने में मदद करते हैं. इससे सूजन कम होती है और इंफेक्शन कम होने में भी असर नजर आता है. एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) बाजार से खरीदा जा सकता है या फिर ताजा एलोवेरा का गूदा भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

    शहद लगाएं 

    शहद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है इसीलिए ततैया के काटने पर त्वचा पर तुरंत शहद (Honey) लगाना फायदेमंद होता है. औषधीय गुणों के चलते ही शहद को आयुर्वेद में भी खूब इस्तेमाल किया जाता है. इससे त्वचा पर होने वाली खुजली भी रुक जाती है. 

    सेब का सिरका 

    सेब का सिरका एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होने के चलते कीड़े के डंक पर लगाया जा सकता है. यह डंक के असर को कम करता है और इससे सूजन कम हो सकती है, खुजली कम हो सकती है और त्वचा से डंक का प्रभाव कम होता है सो अलग. 

  • Hello world!

    Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!